गाजियाबाद के एक फ्लैट में पति-पत्नी ने की आत्महत्या

उत्तर-प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक दंपत्ति ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है। उन्होंने एक ही फ्लैट के अलग-अलग कमरों में फांसी लगाकर जान दे दी। यह हादसा गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित ज्ञान खंड का है। पुलिस जब घर के अंदर गई तो 9 महीने का बच्चा घर में अकेले मिला। आत्महत्या करने से पहले पति-पत्नी ने एक रिश्तेदार को मैसेज भेजा था कि सुबह घर आ जाना, बाबू घर में अकेला होगा। जिस रिश्तेदार को मैसेज भेजा गया था वह ग्रेटर नोएडा में रहते हैं। आत्महत्या किस वजह से की गई, इसकी जानकारी अब तक नहीं लग पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच कर रही है।