
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको हैरान कर दिया है। 4 दिन पहले प्रेम-विवाह करने के बाद पति ने रेलगाड़ी (Train) के आगे कूदकर अपनी जान दे दी, जिसके बाद अगले ही दिन पत्नी ने फांसी लगा कर आत्महत्या (Suicide) कर ली। यह घटना गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम (Govindapuram) इलाके की है। दूल्हे का नाम विशाल है और दुल्हन का नाम निशा है। इन दोनों की शादी, 4 साल तक चले प्रेम संबंध के बाद, बीते 29 जून को परिवार की रजामंदी से हुई थी। इस दर्दनाक हादसे ने दोनों परिवारों की खुशियां मातम में बदल दीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।