उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में तालाब के पास मिले मानव अंग

उत्तराखंड (Uttarakhand) के उधम सिंह नगर जिले (Udham Singh Nagar District) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक गांव में बने तालाब के पास मानव अंग मिले हैं। दो पैर और एक पैर का पंजा पुलिस ने बरामद किया है। दो दिन पहले ही गांव से एक महिला गायब हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस का कहना है कि पैर के साथ पजामा भी मिला है। उसकी पहचान परिवार से कराई जा रही है। शरीर के अन्य अंगों की तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई और तालाब में शवों की तलाश के लिए गोताखोर भी लगाए जा रहे हैं।

दरअसल मामला जिले के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र के रमपुरा काजी गाँव का है। ग्रामीण द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में बौर तालाब के पास मानव अंग पड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। यहां टीम को तालाब के पास मानव शरीर के कटे हुए दो पैर मिले साथ ही पैर का एक पंजा भी मिला। फौरन फॉरेंसिक और कुत्ते की टीम और डॉग स्वाक्ड को भी बुलाया गया। इसके बाद इलाके में शरीर के दूसरे अंगों की तलाश की गई।