देश में कोरोना मामलों में भारी कमी

देश में एक दिन में कोरोना (corona) के मामलों में भारी कमी आई है। स्वास्थ्य मत्रालय (ministry of health) के मुताबिक बीते 24 घंटो में कोरोना के 29,689 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 3,14,40,951 हो गई है। यह आंकड़ा चार महीनों बाद आया है। वहीं इस दाैरान अब तक 3,06,21,469 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामले 3,21,382 हो गए हैं। बीते 24 घंटों में 415 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,20,016 हो गई है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.39 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.27 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.34 फीसदी रह गई है। देश में अब तक 44,19,12,395 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।