राजधानी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में गुरुवार को दो अलग-अलग जगहों पर लावारिस बैग (unclaimed bag) और बम की धमकी वाला कॉल आने के बाद दहशत में फैल गई। नई सीमापुरी (New Seemapuri) इलाके में एक घर में एक संदिग्ध आईईडी मिला, जिसे एनएसजी निष्क्रिय (nsg inactive) करने के लिए ले गया। इसकी जानकारी पुलिस ने दी है। इस घटना को गाजीपुर की घटना से जुड़ा होने का संदेह है, जहाँ पिछले महीने एक आईईडी मिला था। आपको बता दें कि जिस घर से आईईडी बरामद हुआ है, वह कासिम नाम के व्यक्ति का है। उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि पहला मामला शाहदरा इलाके से सामने आया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग को दोपहर 2.15 बजे बम की धमकी मिलने के बाद शाहदरा जिले में एक लावारिस बैग मिला। इस बीच, न्यू सीमापुरी में एक आईईडी के बारे में एक और कॉल आई और लोगों ने इसे गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के जवानों को मौके पर बुलाया। मौके पर स्पेशल सेल की टीम मौके पर को घर में एक बैग और कुछ संदिग्ध सामान मिला। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “आज की तलाशी में उसके घर से करीब 3 किलो विस्फोटक मिला। कासिम ने कुछ लोगों को किराए पर मकान दिया था, लेकिन उसने किरायेदारों का पुलिस से सत्यापन नहीं कराया।”