जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में भारी मात्रा में मिला गोला-बारूद

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले के माछिल सेक्टर (Machil Sector) में भारतीय सेना (Indian Army) ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। सेना ने अपने एक ट्वीट में यह जानकारी दी है कि हमारी एक टीम ने राज्य पुलिस बल यानी जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) और बीएसएफ (BSF) के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद (arms and ammunition) बरामद किया गया है।

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को मिली इस सफलता के बाद बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘बीएसएफ के विशिष्ट इनपुट पर, 18 अगस्त 2023 को नियंत्रण रेखा, सेक्टर कुपवाड़ा, कश्मीर के पास बीएसएफ और भारतीय सेना के जवानों द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। जिसके दौरान ये युद्ध (War) में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिए गए हैं।’