
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सहित भारत के कई कलाकारों को ऑस्कर अवार्ड (Oscar Award) देने वाली संस्था ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ (एएमपीएएस) में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। जो कलाकार इसमें सदस्यता लेंगे, वे 93वें अकादमी पुरस्कार में मतदान कर सकेंगे। अकादमी पुरस्कार के आयोजन की तारीख 25 अप्रैल 2021 तय की गई है। आमंत्रित किए गए 819 लोगों में नीता लुल्ला, डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर निष्ठा जैन और अमित मधेशिया, कास्टिंग डायरेक्टर नंदिनी श्रीकांत और टेस जोसेफ, विजुअल इफेक्ट सुपरवाइजर विशाल आनंद और संदीप कमाल, फिल्म स्कोर कंपोजर नैनिता देसाई के नाम भी शामिल हैं। अकादमी के अध्यक्ष डेविड रूबिन ने मंगलवार को कहा कि मोशन पिक्चर आर्ट्स और साइंसेस में इन सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों का स्वागत करते हुए अकेडमी को बहुत ही खुशी हो रही है। उनका कहना है कि हमने हमेशा ही असाधारण प्रतिभाओं को शामिल किया है, जो हमारे वैश्विक फिल्म समुदाय की समृद्ध विविधता को दर्शाते हैं और इससे पहले इतना ज्यादा कभी नहीं हुआ। अकादमी के मुताबिक दुनिया भर के 68 देशों से कलाकारों को बतौर सदस्य शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।