अतीक के कब्जे वाली जमीन पर बने गरीबों के घर

प्रयागराज (Prayagraj) में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट तैयार किए गए है। आज 30 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) खुद इन फ्लैट्स के लाभार्थियों को घर की चाबियाँ सौंपेगे। सीएम योगी आज एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज (Prayagraj) पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह नए फ्लैटों का निरीक्षण भी करेंगे और लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे। इसके अलावा 768 करोड़ रुपए की 226 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।