गाजियाबाद के लोनी इलाके में मकान में लगी आग, 2 की मौत

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी इलाके (Loni area) में दिन होते ही एक बड़ा हादसा हो गया। इसी के चलते एक मकान में ग्राउंड फ्लोर (Ground floor) पर स्थित टेंट के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने ऊपरी मंजिल को भी चपेट में ले लिया। आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल टीम को दी गई। सूचना के आधार पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सीढी लगाकर ऊपरी मंजिल पर रह रहे करीब 11 लोगों को बचाया। इनमें से दो महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं। घायल महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र (Loni Border Police Station Area) के लालबाग इलाके (Lalbagh locality) में तीन मंजिल मकान है, जिसमें नीचे की मंजिल पर टेंट का गोदाम है। टेंट के गोदाम में सोमवार को सुबह अचानक आग लग गई। शुरुआती दौर में स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन आग इसना तेज थी कि ऊपर दोनों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग की टीम 3 फायर टैंकर के साथ मौके पर पहुंची और ऊपर की दोनों मंजिलों में फंसे करीब 9 लोगों को सीढ़ी के माध्यम से रेस्क्यू किया गया।