जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारी बारिश के चलते गिरा घर, 5 की मौत

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कठुआ जिले (Kathua District) में बुधवार को लगातार बारिश (Rain) के कारण एक घर ढह गया. इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि कठुआ जिले के बानी इलाके में भारी बारिश के कारण दो घर ढह गए. इन दोनों घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने कहा, ”भारी बारिश के कारण बानी के सुरजन मोरहा अरुआड ब्लॉक में मुश्ताक अहमद और अब्दुल कयूम के घर ढह गए.”

इन मकानों के मलबे में बच्चों समेत पांच लोग दब गए. शवों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है. एसडीएम सतीश कुमार ने कहा कि अन्य इलाकों में अचानक बाढ़ और भूस्खलन की खबरें हैं और बचाव दल तैनात किए गए हैं. इस बीच, जम्मू के विभिन्न हिस्सों में हुई बारिश से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और तवी, चिनाब, बसंतर, देवक तथा उझ सहित सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.