
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की कल हुई बैठक में कुछ बड़े निर्णय लिए गए। अब दिल्ली सरकार ने कोरोना अनलॉक-3 के अन्तर्गत, दिल्ली के होटलों को फिर से खोलने (Hotels of Delhi open again) की अनुमति दे दी है, लेकिन दिल्ली के सभी जिम फिलहाल अगला आदेश आने तक बंद ही रहेंगे (Gym remain closed)। वहीं, सरकार ने एक बड़ी राहत देते हुए साप्ताहिक बाजारों को ट्रायल के आधार (Weekly markets open on trial) पर लगाने की छूट दे दी है। इससे पहले, केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक-3 में छूट देने के बाद, दिल्ली सरकार ने उपराज्याल अनिल बैजल को होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया था।