पश्चिम बंगाल में भीषण रेल हादसा, 9 लोगों की मौत

कल शाम पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) के पास एक भीषण रेल हादसा हो गया। यहां बीकानेर-गुवाहाटी एक्‍सप्रेस (Bikaner-Guwahati Express) की 12 बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और करीब 45  लोग घायल हो गए। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज सुबह घटनास्थल पर पहुंचें। जानकारी के मुताबिक, कम से कम 50 घायलों को अब तक बचाया गया है। सूत्रों ने बताया कि 10 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हैं। इनमें से 24 लोगों को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल जबकि 16 लोगों को मोयनागुड़ी सरकारी अस्पताल भेजा गया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, कई यात्रियों के पटरी से उतरे डिब्बों के अंदर फंसे होने की आशंका है और क्षतिग्रस्त डिब्बों को काटने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

अधिकारियों के अनुसार, पश्चिम बंगाल के न्यू दिमोहनी (New Dimohani) और न्यू मयनागुरी (New Maynaguri) रेलवे स्टेशन के बीच शाम करीब पांच बजे यह हादसा हुआ, उस समय ट्रेन नंबर 15633 बीकानेर से गुवाहाटी जा रही थी। ट्रेन बुधवार को बीकानेर जंक्शन से निकली थी और उसे गुरुवार शाम गुवाहाटी पहुंचना था। मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है जबकि गंभीर रूप से घायलों के लिए एक लाख रुपये की घोषणा की गई है।