
महाराष्ट्र (Maharashtra) के गोंदिया (Gondia) में एक भीषण ट्रेन हादसा (horrific train accident) हो गया। जहाँ एक पैसेंजर ट्रेन (passenger train) ने मालगाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई। टक्कर की इस घटना में 50 से ज्यादा यात्री घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें से 13 लोगों की हालत गंभीर है। यह घटना मंगलवार देर रात हुई है। यह पैसेंजर ट्रेन रायपुर से नागपुर जा रही थी। इसी दौरान यह पैसेंजर ट्रेन गोंदिया में मालगाड़ी से टकरा गई।