उत्तर प्रदेश के पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत

सोमवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्वाचल एक्सप्रेसवे (Poorvanchal Expressway) पर एक भीषण हादसा (horrific accident) हो गया। इस हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, घटना लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास हुई। जहाँ एक डबल डेकर बस बिहार के दरभंगा के कस्बा लोखा से दिल्ली जा रही थी। जिसमें 50 सवारियां मौजूद थे। जैसे ही डबल डेकर बस बाराबंकी के हैदरगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पहुंची तो वह रुक गई। इस दौरान पीछे से तेज गति से आई एक बस ने जोरदार टक्कर मार दी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने घटना पर दुख जताया है और अधिकारियों को घायलों और मृतकों के परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है।