मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 मरे

आज सुबह महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया (Road accident)। यह घटना मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbai-Pune Expressway) पर हुई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

यह सड़क हादसा मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खोपोली नामक जगह के पास हुआ। एक साथ चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। ये सभी गाड़ियां पुणे से मुंबई की ओर जा रही थीं। इस हादसे में दो कार, एक ट्रक और एक ट्रेलर आपस में बुरी तरह से भिड़ गए, जिसके बाद दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।