दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे (Delhi-Yamunotri Highway) पर रविवार की देर रात भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। जहाँ मारुति वैन (maruti van) में सवार दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएँ गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को पास के सीएचसी बेहट से प्राथमिक उपचार के बाद हर सेंटर रेफर किया गया है। वैन में ट्रक ने सामने से टक्कर मारी है।
हादसा रात करीब 9 बजे कोतवाली बेहट क्षेत्र में गंदेवड़ के पास हुआ। मिर्जापुर गांव निवासी आदिल और उसके परिवार के लोग मारुति वैन में सहारनपुर गए थे। वहां एक अस्पताल में उनके परिवार की एक महिला की डिलीवरी हुई थी, जिससे मिलने के बाद वह लौट रहे थे। मीरगढ़ गांव से आगे गंदेवड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक ने मारुति वैन में टक्कर मार दी।