आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा

उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर हुआ। इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल और सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित बस ने कार को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से बस और कार दोनों गड्ढे में जा गिरीं। फ़िलहाल मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है। जानकारी के मुताबिक बस दिल्ली से बिहार जा रही थी, तभी सौरिख थाना क्षेत्र के पास तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित हो कर कार को टक्कर मारते हुए गड्ढे में जा गिरी। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।