उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भीषण सड़क हादसा, 26 की मौत

उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी जिले (Uttarkashi District) में भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा रविवार उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र (Purola area) में हुआ। जहाँ एक बस के गहरे खाई में गिर गई। इस हादसे में बस में सवार 26 तीर्थयात्रियों (pilgrims) की मृत्यु हो गई। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिनका इलाज चल रहा है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना जिले (Panna district) के तीर्थ यात्रियों की बस हरिद्वार (Haridwar) से रविवार सुबह 10 बजे चली थी। बस ऋषिकेश—यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 94 (Yamunotri National Highway No. 94) पर डामटा से दो किलोमीटर आगे रिखावू खड्ड में गिर गई। दुर्घटना के समय श्रद्धालु यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, बस चालक को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ है। बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त बस का बिना रुके यह तीसरा ट्रिप था। ऐसे में ड्राइवर लंबे समय से सोया नहीं था। पहाड़ी रास्ता होने के कारण ड्राइवर के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। सफर के बाद ड्राइवर पर थकान पूरी तरह से हावी हो जाती है। माना जा रहा है कि रास्ते में ड्राइवर को नींद की झपकी आई होगी। ऐसे में बस पर उसका नियंत्रण नहीं रहा होगा जिससे बस 400 मीटर गहरी रिखावू खड्ड में जा गिरी।