
उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Uttarpradesh Unnao) में कल देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र (Bangermau Kotwali area) में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra Lucknow express way) पर हुआ। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। राजस्थान (Rajasthan) के पाली सुमेरपुर निवासी चिंतन (18) पुत्री रामकुमार और पवन (23) पुत्र रामकुमार और 6 महीने की ख्याति पुत्री कमलेश की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि राममिलन (70) पुत्र भगवती प्रसाद, शांति देवी (60) पत्नी राममिलन, मुकेश (38) पुत्र राममिलन, कुसुम (34) पत्नी मुकेश, लक्ष्मी (4) पुत्र मुकेश और गीता (38) पत्नी कमलेश घायल हो गई। इन्हें उपचार के लिए बांगरमऊ स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहाँ उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी राजस्थान के पाली सुमेरपुर से आगरा होते हुए लखनऊ आ रहे थे। बांगरमऊ कोतवाली स्थिति हवाईपट्टी के निकट आगे चल रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें पीछे से आ रही कार ने भी टक्कर मार दी। घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि किसी को समझने का मौका ही नहीं मिला। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।