उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) में एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। यह हादसा गुरुवार सुबह (23 जून) गजरौला थाना क्षेत्र (Gajraula Police Station Area) के पूरनपुर हाईवे (Puranpur Highway) पर हुआ। जहाँ एक पिकअप वैन पेड़ से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खबरों के मुताबिक, ड्राइवर नींद में था जिसके चलते वैन पेड़ से टकरा गई। वाहन में सवार 17 यात्री गंगा स्नान कर हरिद्वार से लौट रहे थे। हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने बाद में दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की मौत पर दुख जताया है। साथ ही अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। प