
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानुपर (Kanpur) में देर रात भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। जहाँ शहर के व्यस्तम चौराहे टाट मिल चौराहे पर एक अनियंत्रित इलेक्ट्रॉनिक बस (electronic bus) कई लोगों को रौंदते हुए ट्रैफिक बूथ व कंटेनर में जा घुसी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत व कई लोग घायल भी हुए है। जानकारी के मुताबिक, बस घंटाघर चौराहे से किदवईनगर जाने के लिए निकली थी। अचानक बस अनियंत्रित होकर हादसे की शिकार हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल, फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। वहीं, हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कानपुर लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने जनपद कानपुर में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।