
उत्तराखंड (Uttarakhand) के टिहरी जिले (Tehri District) के प्रतापनगर प्रखंड (Pratapnagar block) में रविवार (09 अप्रैल 2023) को एक सड़क हादसा हो गया। जहाँ चार पहिया वाहन में सवार तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पुजारगांव-लवर्खा-डोडग-थापला मोटर मार्ग पर पुजारगाँव के पास हुई दुर्घटना होने से पहले चालक विजेंद्र लाल वाहन से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई।
लंबगांव (Lambgaon) के थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि वाहन पुजार गांव जा रहा था और तभी अचानक अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में गिर गया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद 108 सेवाओं और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों ने मौके पर पहुँचकर बचाव और राहत अभियान चलाया। रावत ने बताया कि हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनकी पहचान पुजार गांव के रहने वाले गौरव (11), शंकर (10) और अखिलेश (14) के रूप में हुई है।