तमिलनाडु के मदुरै जिले में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुरै जिले (Madurai District) में भीषण सड़क हादसा हो गया। मदुरै में हुए इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मुदैर के एसपी शिव प्रसाद ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जिले के थिरुमंगलम के पास एक कार और कंटेनर ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक, कार और कंटेनर लॉरी सोमवार तड़के थिरुमंगलम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रहे थे, तभी अचानक कंटेनर लॉरी की टकर हो गई। टक्कर से ट्रक और कार दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कार सवार और कंटेनर ट्रक चालक समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस आगे की जांच कर रही है।