![5](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/11/5-3-696x497.jpg)
राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर जिले (Sriganganagar district) में एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। यह हादसा श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ (Anupgarh) में हुआ है। इस हादसे में 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जहाँ देर रात करीब 1:30 बजे एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना उस वक्त हुई जब युवक बर्थडे पार्टी मनाकर अनूपगढ़ लौट रहे थे। मरने वालों में दो सगे भाई भी हैं। इस हादसे का पता चलते ही युवकों के घरों में कोहराम मच गया। युवकों का एक साथी बाल-बाल बच गया। उसका इलाज श्रीगंगानगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ थाना इलाके में हुआ है। जहाँ रविवार को अनूपगढ़ निवासी जितेन्द्र का जन्मदिन था। वह रात को कार से अपने सगे भाई अंकुश और तीन दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने गया था। देर रात पांचों युवक वहां से लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार 87GB के पास भारत माला सड़क परियोजना की पुलिया से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। पुलिस इस पूरे मामले की जाँच कर रही है।