
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) में भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सिधौली में सीतापुर-लखनऊ हाईवे (Sitapur-Lucknow Highway) पर बुधवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली में सवार बरेली और शाहजहांपुर के चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में करीब 35 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह मौके पर पहुंचे। घायलों के परिवारजन को सूचना दी गई। ट्रैक्टर-ट्राली में सवार लोग रोजा-शाहजहांपुर से बाराबंकी के देवा जा रहे थे। पुलिस इस मामले की जाँच कर रहे है।