
राजस्थान के सीकर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रविवार को तेज रफ़्तार से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे कार में आग लग गई और कार धू-धू कर जलने लगी. कार में सात लोग सवार थे। आग लगने के बाद लोग समय रहते कार से बाहर निकल पाते, इससे पहले ही उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे। मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, परिवार सालासल बालाजी मंदिर में दर्शन करने गया था। रविवार को परिवार पूजा-अर्चना कर घर लौट रहा था। इसी दौराम आर्शीवाद पुलिया के पास ओवरटेक करने के प्रयास में कार ट्रक के पीछे से टकरा गई। जिससे कार में एलपीजी टैक में भीषण आग लग गई। जिसके बाद कार धू- धू कर जलने लगी।