
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले (Sidhi District) में शुक्रवार (24 फ़रवरी 2023) की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहाँ तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बसों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Home Minister Amit Shah and Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) समेत कई नेताओं ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री शिवराज रात में ही मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 2-2 लाख रुपये और साधारण घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि अगर मृतकों के परिजनों में से अगर कोई सरकारी नौकरी लायक होगा उसे उसकी योग्यता के मुताबिक नौकरी दी जाएगी। इस हादसे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजिय सिंह (Former Chief Minister Digvijaya Singh) ने मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये और घायलों को 5 लाख रुपये देने की मांग की है।