मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भीषण सड़क हादसा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले (Sidhi District) में भीषण सड़क हादसा (road accident) हो गया। जहाँ वाहन पलट गया है। इस हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और राहत बचाव का कार्य करते हुए हादसे की जांच कर रही है।

यह घटना एमपी के सीधी के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station area) की है। घटना सुबह 10.15 बजे हुई। जब एक बल्कर और जीप के बीच टक्कर हो गई। इस झड़र में 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, बल्कर सीधी से नगरी की ओर जा रहा था, जबकि जीप सीधी की ओर आ रही थी। तभी दोनों के बीच टक्कर हो गई, जिसमें कई लोगों को मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं।