उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में शुक्रवार एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें पति-पत्नी, साली और दो बच्चे शामिल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही गाड़ी के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR registered) कर ली गई है।

जानकारी के मुताबिक, कल सुबह करीब साढ़े छह बजे एक ही बाइक पर सवार होकर रघुवीर, उनकी पत्नी ज्योति, साली जूली, जूली का एक साल का बच्चा और रघुवीर के दो बच्चों के साथ शादी समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान दिलावरपुर गांव के पास स्टेट हाईवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।