
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रामबन जिले (Ramban district) में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी गाड़ी सड़क से फिसल कर खाई में गिर गया। पुलिस ने मृतकों की पहचान अहिब्दुल वाद बाली, अनायतुल्ला, मोहम्मद अयूब बाली और ड्राइवर सज्जाद अहमद के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि मालीगाम से उखरॉल जा रहा एक वाहन रामबन जिले में सड़क से फिसल गया। वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया और गहरी खाई में गिर गया। पुलिस ने कहा कि बचाव अभियान शुरू किया गया और दुर्घटनास्थल से चार शव बरामद किए गए। तीन घायलों को उखरॉल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।