तमिलनाडु के पुडुकोट्टई में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के पुडुकोट्टई (Pudukkottai) में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यह हादसा त्रिची-रामेश्वरम राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। यह हादसा शनिवार तड़के पुडुकोट्टई जिले के नमनसमुथिरम में हुई जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और एक चाय की दुकान में जा घुसा, जहाँ तीर्थयात्री सड़क के किनारे खड़े थे। घायल लोगों को पुडुकोट्टई सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है।

जिस ट्रक से यह हादसा हुआ, उसमें सीमेंट लदा था और इसी दौरान वह खड़ी अन्य गाड़ियों से टकरा गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त सबरीमाला मंदिर के कई तीर्थयात्री दुकान पर चाय पी रहे थे। चाय की दुकान के पास खड़ी एक कार और एक अन्य दोपहिया वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।