
आज उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। यह घटना आज सुबह 5 बजे प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जनपद के पास थाना क्षेत्र नवाबगंज के वाजिदपुर में हई। यहां एक ट्रक और स्कॉर्पियो कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। ये सभी लोग स्कार्पियो में सवार होकर राजस्थान से बिहार जा रहे थे। पुलिस ने शवों को स्कार्पियो से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।