राजस्थान के प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा

राजस्थान (Rajasthan) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में चित्तौड़ (Chittor) में एक भीषण हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, एक समारोह से घर जा रहे एक ही परिवार के 17 सदस्यों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला सहित एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई, जबकि 15-17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कलेक्टर एसपी भी मौके पर घटनास्थल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली।

एसपी अमित कुमार ने कहा, “ऑटो में 15-17 लोग सवार थे, जिसमें से 2 की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें रेफर किया जा रहा है, बाकि का इलाज चल रहा है। ट्रेलर की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

आज का सवाल:-

कैसे कम हो सकते हैं हाईवे पर होने वाले हादसे?

इस सवाल का जवाब नीचे दिए नंबर पर अपने नाम, मोबाइल नंबर और स्थान (Area जहां आप रहते हैं) के साथ लिखकर व्हाट्सएप करें। सभी जवाब सही होने पर आपको व्हाट्सएप द्वारा सूचित किया जाएगा।
अगर आप के सभी सवालों के जवाब सही हुए तो आप जीत सकते हैं ढेरों इनाम।
तो जल्दी से सभी सवालों के जवाब दें, हमारा व्हाट्सएप नंबर है:
09811378993