महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत

महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बुलढाणा जिले (Buldhana District) के मलकापुर शहर (Malkapur City) के पास नेशनल हाईवे-6 पर आज सुबह तड़के यात्रियों से भरी ट्रैवल्स बसों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में अब तक 6 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं 20 से 25 यात्री घायल हैं जिसमें 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि हादसा सुबह 3 बजे मलकापुर शहर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई है। इसमें से एक बस अमरनाथ यात्रा से लौट रहे यात्रियों से भरी थी और हिंगोली की ओर जा रही थी, वहीं दूसरी बस नागपुर से नासिक जा रही थी।

आपको बता दें कि इस हादसे में दोनों बसों के सामने का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है, जबकि चार-पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा करीब 30 यात्री जख्मी बताए जा रहे हैं।