मध्य प्रदेश के दतिया जिले में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया जिले (Datia District) में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां ग्वालियर (Gwalior) से टीकमगढ़ (Tikamgarh) के जतारा (Jatara) जा रहा ट्रक बुहारा नदी में पलट गया। इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुँच गया। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। जानकारी के मुताबिक, हादसा मंगलवार रात को हुआ। वहीं, कई लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि ग्वालियर के रहने वाले लोग ट्रक में सवार होकर एक शादी समारोह में टीकमगढ़ के जतारा जा रहा थे। इस दौरान रास्ते में बुहारा गांव के पास नदी में ट्रक का पहिया निकल गया, जिससे यह हादसा हुआ। मृतकों में 3 बच्चे, 65 साल की महिला और 18 साल का युवक शामिल है।