लखनऊ में भीषण सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। यह हादसा लखनऊ के किसान पथ (Kisan Path) पर हुआ, जहां तेज रफ्तार दो कारों में आमने-सामने टक्कर होने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज लोहिया अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार लखनऊ के किसान पथ पर कुछ लोग कार में सवार होकर शाहजहांपुर होते हुए नोएडा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान होंडा सिटी कार और सुमो कार की आपस में टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।