
उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर जिले (Kanpur District) के सचेंडी इलाके (Sachendi locality) में कल देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जहाँ एक मिनी बस और तिपाहिया सवारी वाहन (विक्रम) में जोरदार टक्कर होने से 17 लोगों की मौत हो गई तथा 5 लोग घायल भी हुए है। मरने वालों में एक परिवार के तीन सगे भाई और दूसरे परिवार के दो सगे भाई शामिल है। विक्रम में सवार ज्यादातर लोग एक बिस्कुट फैक्ट्री के कर्मचारी थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस का चालक शराब के नशे में था जिसको सवारियों ने रफ्तार पर नियंत्रण रखने की नसीहत दी थी मगर उसने बस की रफ्तार और बढा दी जबकि विक्रम टेम्पो का चालक शार्ट कट के चक्कर में गलत दिशा से वाहन ला रहा था। मिनी बस में करीब 21 यात्री सवार थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हादसे के शिकार लोगों के परिजनो के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है जबकि घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। मोदी ने मृतकों के परिजनो को दो दो लाख रूपये और घायलो को 50-50 हजार रूपये देेने की घोषणा की है जबकि मुख्यमंत्री ने मृतक आश्रितों को दो दो लाख रूपये की राशि देने का घोषणा की है।