
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है (horrific road accident)। यह हादसा जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र (Sarai Khwaja Police Station Area) में आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुआ, जहां एक ट्रक और बोलेरो पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है तथा 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं एक घायल की नाजुक हालत को देखते हुए उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है। हादसे के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
बताया जा रहा है कि यह सड़क दुर्घटना जलालपुर थाना इलाके के त्रिलोचन बाजार के पास हुई। बोलेरो पिकअप में सवार सभी लोग वाराणसी से अपने करीबी का दाह संस्कार कर जौनपुर वापिस अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।