जम्मू-कश्मीर में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी बस

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक बस गहरी खाई में गिर गई, जिससे कई यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, कई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब तक 10 लोगों की मौत की ख़बर है। घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर उस समय हुई, जब यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। अधिकारियों के मुताबिक, बस अमृतसर से कटरा जा रही थी, जिसमें ज्यादातर यात्री वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे थे। सभी यात्री बिहार के रहने वाले थे। मृतकों के शव पंचनामे के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने कहा कि बस दुर्घटना जम्मू जिले के कटरा से करीब 15 किमी दूर झज्जर कोटली के पास हुई। उपायुक्त (डीसी) जम्मू अवनी लवासा ने बताया कि 10 लोग मारे गए हैं, और 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। बस अमृतसर से कटरा की ओर जा रही थी।

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को जीएमसी जम्मू लाया गया है। 12 अन्य को स्थानीय सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना कैसे हुई, इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है। फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी गई है। जो यात्री होश में है उनसे पूछताछ की जा रही है। बस सफेद और गुलाबी रंग की थी जिस पर प्रिंस ट्रैवल्स लिखा हुआ था।