![2](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2024/01/2-11-696x497.jpg)
पंजाब के होशियारपुर (Hoshiarpur of Punjab) के घनी आबादी वाले मुकेरियां (Mukerian) में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहाँ ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं 2 लोग घायल है। बताया जा रहा कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना के बाद कार में आग लग गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
आस-पास के लोगों ने जब देखा तो तुरंत मदद के लिए दौड़े। इसके साथ ही लोगों ने इस हादसे की सूचना स्थानीय थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने कार में लगी आग को बुझाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। एक घायल व्यक्ति को मुकेरियां सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।