हिमाचल प्रदेश में भीषण सड़क हादसा

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एक दर्दनाक सड़क हादसा (painful road accident) हो गया। ऊना जिला (Una District) के तहत अंब उपमंडल के ठठल में श्रद्धालुओं (pilgrims) से भरा ट्रक पलटने से दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस और प्रशासन की टीमों द्वारा मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया गया। हादसे में करीब 30 श्रद्धालुओं के घायल होने की भी सूचना है, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब में भर्ती करवाया गया। कहा जा रहा है कि पंजाब के तरनतारन निवासी यह सभी श्रद्धालु ट्रक में सवार होकर होला मोहल्ला मेले के लिए अंब के मैड़ी आए हुए थे। आज सुबह तरनतारन लौटते समय मैड़ी से कुछ ही दूरी पर पंजोआ में उनके साथ यह हादसा हो गया। पुलिस ने भी घटना के संबंध में मामला दर्ज करते हुए मामले की जाँच शुरू कर दी है।