उत्तर प्रदेश के हाथरस में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस जिले (Hathras District) में भीषण सड़क हादसा (fatal road accident) हो गया। जहाँ ट्रैक्टर ट्राली (tractor trolley) और कैंटर के बीच हुई भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 8 श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए श्रद्धालु गोवर्धन परिक्रमा (Govardhan Parikrama) करने जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि जलसेर से एटा जिले के गोवर्धन के लिए करीब 2 दर्जन श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर गए थे। जब ट्रैक्टर ट्रॉली हाथरस जिले में सादाबाद रोड पर पहुंची तो समाने से आ रहे कैंटर से उसकी भिड़ंत हो गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए। कुछ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, वहीं तीन को जिला अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायलों को सादाबाद स्वास्थ्य केंद्र से आगरा रेफर किया गया, जबकि एक को जिला अस्पताल से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने 5 मृतक श्रद्धालुओं को पंचनामा भरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।