उत्तर प्रदेश के हरदोई में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) में भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बिल्हौर कटरा हाईवे पर खम्हरिया गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। गाड़ी की रफ़्तार इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। सड़क हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने गाड़ी को काटकर शवों को बाहर निकाला। मृतकों में पिता, पुत्र और चार साल का मासूम पोता शामिल है। सभी लोग एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

यह हादसा बिल्हैर कटरा हाईवे (Bilhar Katra Highway) पर खम्हरिया गांव के पास हुआ। कार रूपापुर से सवायजपुर की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि कार पहले एक पुलिया से हल्की सी टकराई, जिससे वह पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो गई। इसके बाद कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों ने कार में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कार में फंसे शवों को बाहर निकाला।