गुजरात में भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत

गुजरात (Gujarat) के नवसारी (Navsari) में एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। जानकारी के मुताबिक, बस चलाते समय ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई और कार से टकरा गई। इस हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 32 लोग घायल हो गए। जिस कार से टक्कर हुई, उसमें 8 लोग सवार थे और सभी की मौत हो गई। कुछ बस सवार घायल हुए हैं। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कुछ की हालत गंभीर बताई गई है। हादसा बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर हुआ। सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया। राजमार्ग पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक रुका रहा।

जानकारी के मुताबिक बस सूरत से वलसाड जा रही थी। सभी मृतक कार सवार थे। मृतक कहां के थे और कहां जा रहे थे, इसका पता लगाया जा रहा है। जिस एसयूवी कार से टक्कर हुई, वह पूरी तरह चकनाचूर हो चुकी है। बस को भी नुकसान पहुंचा है। हार्ट अटैक के बाद ड्राइवर जिंदा है और इलाज जारी है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।