उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) के कुशीनगर हाईवे (Kushinagar Highway) पर जगदीशपुर के पास गुरुवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हैं। सभी घायलों को पांच एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां 10 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई। कहा जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब एक बस ख़राब होने के बाद यात्री दूसरे बस में सवार हो रहे थे।

मिली जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर से एक अनुबंधित बस कुशीनगर से पडरौना जा रही थी। तभी जगदीशपुर के मालपुर के पास बस का टायर पंक्चर हो गया। ड्राइवर और कंडक्टर बस को किनारे खड़ी कर यात्रियों को दूसरी बस में बैठा रहे थे, तभी तेज रफ़्तार डीसीएम ने बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।