![1](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2024/01/1-1-696x497.jpg)
असम (Assam) के गोलाघाट जिले (Golaghat district) में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यात्री बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। डेरगांव (Dergaon) के बालिजन इलाके में पिकनिक मनाने वालों से भरी एक मिनी बस एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा एनएच 37 पर सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब बस एक ट्रक से टकरा गई।
दरअसल, गोलाघाट के पुलिस अधीक्षक राजेन सिंह ने बताया कि हादसा आज सुबह डेरगांव के पास बालीजान में हुआ, जब 45 लोगों को ले जा रही एक बस एक मालवाहक वाहन से टकरा गई। हादसे के वक्त बस ऊपरी असम की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और घायलों को अस्पताल भेजा गया है। सिंह ने यह भी कहा कि जांच जारी है और अधिक विवरण बाद में सामने आएंगे। जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने संवाददाताओं को बताया कि स्वास्थ्य सुविधा में 30 घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है।