उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) में भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा जनपद के थाना नसीरपुर क्षेत्र (Nasirpur area) में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) पर हुआ है। जहाँ पाँच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रणविजय सिंह ने बताया जनपद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े नौ बजे गोरखपुर से आ रही एक फोर्ड जीप सड़क के किनारे खड़ी थी। उसकी सवारियों में से कुछ लघुशंका के लिए उतरी थीं। उसी बीच, लखनऊ से आंबेडकर नगर जा रही एक इको कार ने जीप को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में जीप में सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।