
महाराष्ट्र (Maharashtra) के धुले जिले (Dhule district) से एक बड़े सड़क हादसे की ख़बर आ रही है। कहा जा रहा है कि तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे एक होटल में जा घुसा, जिससे कई लोग इसकी चपेट में आ गए।
धुले में हाईवे किनारे बने एक होटल में यात्री खाना खा रहे थे। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार में चला आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर होटल में जा घुसा। इससे निर्दोष यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मौजूद लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुँचाया।