
राजस्थान (Rajasthan) के दौसा (Dausa) में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है (Road accident)। यह हादसा नेशनल हाइवे-21 (National Highway-21) पर हुआ। एक बस में सवार 2 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह बस जयपुर से पटना जा रही थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गई तथा शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दुर्घटना के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले 16 फरवरी को मध्य प्रदेश के सीधी में भी भयंकर सड़क हादसा हुआ था। नर्सिंग छात्र-छात्राओं से भरी हुई एक बस नहर में जा गिरी थी। बस में करीब 55 से 60 लोग सवार थे। हादसे के बाद 47 शव नहर से बरामद किए गए थे।