आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) के चित्तूर जिले (Chittoor District) में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहाँ बारातियों को ले जा रहे ट्रैक्टर के पलट जाने से छह लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक हादसा बुधवार देर रात पुथलपट्टू मंडल के लक्ष्मैया ऊरु गाँव के पास हुआ है। मृतकों में ट्रैक्टर चालक, दो महिलाएँ और बच्चे शमिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया। घायलों को चित्तूर, तिरुपति और वेल्लोर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि बारात इराला मंडल में बलिजापल्ले गाँव से निकली और गुरुवार सुबह होने वाली शादी के लिए जेट्टीपल्ले गाँव जा रही थी। हादसे में घायल ने पुलिस को बताया कि तेज गति के कारण ट्रैक्टर चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।